अमेरिकी नागरिक ने आईएस की मदद की कोशिश का गुनाह कबूला

Last Updated 31 Oct 2014 01:19:56 PM IST

अमेरिका के एक व्यक्ति ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की मदद करने की कोशिश का गुनाह कबूल किया है.


अमेरिकी नागरिक ने गुनाह कबूला (फाइल फोटो)

वाशिंगटन से मिली जानकारी के अनुसार उसे 15 साल की कैद और ढाई लाख डॉलर के जुर्माने की सजा हो सकती है.

डोनाल्ड रे मोर्गन (44) को हथियार रखने के आरोप में अगस्त के शुरू में जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. जांचकर्ताओं ने उसकी हाल की यात्राओं के बारे में पड़ताल की.

एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट जॉन स्ट्रांग ने एक बयान में कहा, ‘उसने (डोनाल्ड) सीरिया में हिंसक आतंकी समूह आईएसआईएल (आईएस) में शामिल होने के इरादे से विदेशों की यात्रा की.’ मोर्गन ने विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित समूह को साजो सामान मुहैया कराने की कोशिश का गुनाह कबूल कर लिया.

अभियोजकों ने बताया कि मोर्गन ने कम से कम एक बार लेबनान से सीरिया जाने की कोशिश की, ताकि वह आईएस में शामिल हो सके.

मोर्गन ने जिहादियों और आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया और एनबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार का सहारा लिया. एफबीआई द्वारा जुलाई के अंत में देखे गए एक ट्विटर संदेश में उसने कथित तौर पर लिखा था, ‘हमारे दुश्मनों को मारना और सिर कलम करना जायज है.’ मोर्गन को 18 फरवरी 2015 को सजा सुनाई जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment