पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के कमांडर समेत सात आंतकी मारे गए

Last Updated 30 Oct 2014 09:37:22 PM IST

अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के अशांत कबाइली क्षेत्र में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में खूंखार आतंकी समूह हक्कानी नेटवर्क के एक कमांडर समेत कम से कम सात आतंकवादी मारे गए.


अमेरिकी ड्रोन

अधिकारियों ने बताया कि चालक रहित विमान ने दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्य शहर वाना से पश्चिम में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीरमल इलाके के नरगस गांव में आतंकवादियों के परिसर पर हमला किया.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब्दुल्ला हक्कानी (कमांडर) अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर भेजता था.’’

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमले में सात आतंकवादी मार गिराए गए जिनमें अरब मूल के नागरिक समेत चार विदेशी आतंकवादी शामिल थे. हमले में परिसर पूरी तरह नष्ट हो गया.

अरब मूल के आतंकवादी की पहचान आदिल के रूप में हुई है जबकि बाकी की सही पहचान का पता नहीं चला है.

खबरों में कहा गया कि हमले में कुछ और आतंकवादी भी घायल हुए हैं.

उत्तर वजीरिस्तान से सटे हुए दक्षिण वजीरिस्तान में 2009 में आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया था लेकिन वे अब भी दूरदराज के इलाकों में सक्रिय हैं.

अमेरिका ने पाकिस्तान के विरोध के बावजूद ड्रोन हमले जारी रखे हैं. पाकिस्तान इन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताता है.

दक्षिण वजीरिस्तान अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के सात अशांत जिलों में से एक है.

ये अर्ध स्वायत्त इलाके सालों से आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने रहे हैं जिनमें अलकायदा, तहरीके तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी और उज्बेक एवं उईगर जैसे विदेशी लड़ाके शामिल हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment