चीन में कोयला खदान धंसने से 16 की मौत

Last Updated 25 Oct 2014 03:51:47 PM IST

चीन के पश्चिमी शिनझियांग प्रांत के एक कोयला खदान में दीवारों की परतें अचानक धंसने 16 श्रमिकों की मौत हो गयी.


16 की मौत (फाइल)

यह हादसा शुक्रवार की रात उस वक्त हुआ जब खदान के भीतरी दीवारों की परतें अचानक धंस गई. इस दुर्घटना के समय खदान में करीब 33 श्रमिक कार्यरत थे जिनमें से कुछ श्रमिक तो अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे लेकिन कुछ इसमें कामयाब नहीं हो पाए.

खदान के धंसने के कारण 11 श्रमिक बुरी और आंशिक रूप से घायल हो गए जबकि 16 श्रमिकों की मौत हो गई. इतने श्रमिकों के मरने के लिए अपर्याप्त सुरक्षा और बचाव सुविधाओं को जिम्मेदार माना जा रहा है.

सुरक्षा और बचाव की पर्याप्त सुविधाओं के अभाव के कारण चीन की खदानों को दुनिया की सबसे असुरक्षित खदानों की संज्ञा दी जाती है.

यह दुर्घटना ऐसी पहली घटना नहीं है. इसी साल जून में हुए ऐसे ही एक हादसे में 22 श्रमिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

अपने खदानों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और वैश्विक स्तर पर हो रही बदनामी के कारण चीन की सरकार ने इस तरह की कुल 2 हजार खदानों को 2015 तक बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसी खदानें काफी पुरानी हो चुकी हैं और इनके धंसने की आशंका काफी ज्यादा होती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment