पाक में डेनियल पर्ल हत्याकांड में अहम आरोपी बरी

Last Updated 25 Oct 2014 06:00:38 AM IST

पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने डेनियल पर्ल अपहरण एवं हत्याकांड में सबूत के अभाव में शुक्रवार को एक सह आरोपी को बरी कर दिया.


पाकिस्तान की एक अदालत ने डेनियल पर्ल हत्याकांड में एक अहम आरोपी को बरी कर दिया. (डेनियल पर्ल का फाइल फोटो)

हैदराबाद सेंट्रल जेल में सुनवाई के दौरान कारी हाशिम को सबूत के अभाव में बरी कर दिया जिसे प्रारंभ में अगस्त, 2005 में गिरफ्तार किया गया था.

बचाव पक्ष के वकील शेर मुहम्मद लेघारी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘यह सच्चाई और मेरे मुवक्किल की महान जीत है. हमने सीपीसी की धारा 265 के तहत याचिका दायर की थी और दलील दी थी कि मेरे मुवक्किल के विरूद्ध कोई सबूत नहीं है.’’

\"\"उन्होंने कहा कि हाशिम को वाल स्ट्रीट के पत्रकार पर्ल और मुबारक अली शाह गिलानी के बीच भेंट करवाने को लेकर पकड़ा गया था.

गिलानी इस मामले में एक अन्य सह आरोपी है.   

अमेरिकी पत्रकार पर्ल का जनवरी, 2002 में अपहरण कर लिया गया था और एक माह बार कराची के कब्रिस्तान में उसका शव मिला था. उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. वीडियोटेप भी मिले थे जिसमें उसका गला रेंते जाने के दृश्य थे.

मुख्य आरोपी उमर सईद शेख हैदराबाद सेंट्रल जेल में है. उसने मृत्युदंड के विरूद्ध अपील की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment