पाक नेशनल असेंबली में फिर कश्मीर राग

Last Updated 25 Oct 2014 04:48:03 AM IST

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शुक्रवार को फिर कश्मीर का मसला उठाया.


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन (फाइल फोटो)

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जम्मू-कश्मीर पर एक प्रस्ताव पारित होने के एक दिन बाद राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शुक्रवार को फिर कश्मीर का मसला उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप इसके शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया.

हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र दिवस के मौके पर कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर समेत सभी विवादित मसलों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाकर अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्वनिर्णय का अधिकार देने का वादा करता है.

पाक की नेशनल असेंबली के प्रस्ताव में पाकिस्तान सरकार को कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की अपील करने को कहा गया है.

प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मसले का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर निकालने का अनुरोध किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment