मिस्र में आतंकवादी हमले में 25 सैनिकों की मौत, 26 जख्मी

Last Updated 24 Oct 2014 10:06:27 PM IST

मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई क्षेत्र में इस्राइल एवं गाजा पट्टी की सीमा के पास एक बड़े आतंकवादी हमले में कम से कम 25 सैनिक मारे गए जबकि 26 अन्य जख्मी हो गए.


मिस्र में आतंकी हमला (फाइल फोटो)

उत्तर शिनाई में \'डॉक्टर्स सिंडिकेट\' के प्रमुख सालाह सलाम ने कहा कि एक कार बम ने शेख जुवैद इलाके में थलसेना की एक जांच-चौकी को निशाना बनाया. सलाम ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया.

मिस्र के एक निजी चैनल \'सीबीसी\' के मुताबिक, धमाका सुनने के बाद देश के अन्य सैनिक मौके की तरफ रवाना हुए ताकि अपने साथियों की मदद कर सकें. तभी अज्ञात आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

सुरक्षा बलों ने जब अन्य विस्फोटकों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी की उस वक्त एंबुलेंस घटनास्थल की तरफ जाने का इंतजार कर रही थी.

उत्तरी शिनाई में 2011 की मिस्र की क्रांति के बाद से कई आतंकवादी हमले हुए हैं. मिस्र की क्रांति में ही पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment