नेपाल में खाई में गिरी बस, तीन विदेशियों सहित 14 यात्रियों की मौत

Last Updated 24 Oct 2014 05:57:01 PM IST

मध्य नेपाल में शुक्रवार को यात्रियों से लदी एक बस के खाई में गिर जाने से उस पर सवार कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य जख्मी हो गए.


नेपाल: खाई में गिरी बस, 14 की मौत (फाइल फोटो)

मारे गए लोगों में तीन विदेशी शामिल हैं जिनमें दो इसाइली महिला सैलानी हैं.
   
पुलिस ने बताया कि यह हादसा काठमांडो के उत्तर-पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर नुवाकोट में उस वक्त हुआ जब तीर्थयात्री बस से एक हिंदू उत्सव में शामिल होने के लिए लांगटांग इलाके की तरफ जा रहे थे. लांगटांग एक प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है.
   
हादसे में मारे गए 14 लोगों में दो इसाइली महिलाएं सहित तीन विदेशी नागरिक हैं. बताया जा रहा है कि जख्मी हुए 50 लोगों में भी तीन इसाइली पर्यटक हैं.
   
बस बेलकोट इलाके में एक संकरी पहाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी.
   
घटनास्थल काफी गहराई में होने की वजह से बचाव अभियान में एक हेलीकॉप्टर भी लगाया गया. घायल हुए मुसाफिरों को इलाज के लिए काठमांडो ले जाया गया है.

हादसे का शिकार हुई बस में 50 लोगों के सवार होने की क्षमता थी लेकिन बताया जा रहा है कि उसमें करीब 100 लोग मौजूद थे.
   
गौर हो कि सड़कों और वाहनों के बदतर रखरखाव की वजह से नेपाल में कई हादसे होते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment