गिनी से इलाज कर लौटा डॉक्टर इबोला वायरस से पीड़ित

Last Updated 24 Oct 2014 12:17:45 PM IST

गिनी से लौटे न्यूयॉर्क में एक डॉक्टर के इबोला वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. यह डॉक्टर संक्रमित मरीजों का उपचार करने गया था.


इबोला वायरस (फाइल)

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गिनी से लौटे एक डॉक्टर के इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.  न्यूयॉर्क में इबोला का यह पहला जबकि अमेरिका में चौथा मामला है.
    
अधिकारियों ने बताया कि इबोला वायरस से संक्रमित होने वाले डॉक्टर का नाम क्रेग स्पेन्सर है जो पश्चिम अफ्रीका में इबोला से संक्रमित मरीजों का उपचार करने गये थे.

चेरिटी मेडिसिन सेन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के लिए काम करने वाले 33 वर्षीय डॉ. स्पेन्सर को बुखार आया और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में उनके इबोला से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
    
डॉ. स्पेन्सर 14 अक्टूबर को गिनी के लिए रवाना हुए थे और वह यूरोप होते हुए 17 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर लौटे थे. डॉ. स्पेन्सर को तत्काल शहर के बेल्लेवयू अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें एक अलग वॉर्ड में रखा गया है.    
   
मालूम हो कि इबोला वायरस से अब तक लगभग 4900 लोगों की मौत हो चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment