ताजा वार्ता के बाद भी हांगकांग प्रदर्शन की समाप्ति नहीं आ रही नजर

Last Updated 22 Oct 2014 08:38:41 PM IST

हांगकांग के छात्र नेताओं ने कहा कि वे सरकार से शायद ही और बातचीत करें .


हांगकांग प्रदर्शन (फाइल)

नेताओं ने सरकार पर कई सप्ताह से जारी लोकतंत्र समर्थक रैलियां और सड़क जाम खत्म करने के लिए कोई सार्थक पेशकश करने में विफल रहने का आरोप लगाया.
     
ये टिप्पणियां शहर के बीजिंग समर्थित नेताओं के लिए एक झटका है जिन्होंने मंगलवार रात पहली बार विद्यार्थियों के साथ आमने सामने बैठक के बाद बातचीत के नये दौर की उम्मीद प्रकट की थी.
     
वार्ता को करीब एक माह से जारी प्रदर्शन की समाप्ति के लिए एकमात्र उपाय के रूप में देखा जा रहा है जहां पुलिस कार्रवाई एवं और हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इस अर्ध स्वायत्त दक्षिणी चीनी शहर में पूर्ण लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है.
     
मांगकोक जिले में बुधवार को प्रदर्शन के विरोधियों की ओर से प्रदर्शनकारियों के अवरोधक हटाने की कोशिश किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच फिर टकराव हो गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment