परमाणु कार्यक्रम पर ईरान के साथ सहमति नहीं

Last Updated 22 Oct 2014 06:36:27 PM IST

ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका ने उसके साथ प्रतिबंधों को हटाने के लिए किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया है.


व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट (फाइल)

अमेरिका प्रतिबंधों को केवल तभी हटाएगा जब तेहरान समझौते को लागू करने के प्रति प्रतिबद्धता जताएगा.
   
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अगर हम ईरान के साथ इस तरह के किसी समझौते पर पहुंचते हैं तो इसके कार्यान्वयन में कुछ समय लगेगा. हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि ईरान निरीक्षात्मक कदम उठा रहा है या नहीं, जैसा कि उसने समझौते को विस्तृत रूप में लागू करने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था.
   
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि पहले चरण में हम प्रतिबंधों के निलंबन पर ध्यान देंगे. इसके बाद ईरान की तरफ से समझौते के कार्यान्वयन की प्रतिबद्धता दिखाने पर ही हम प्रतिबंधों को हटाने पर ध्यान देंगे.
   
अर्नेस्ट ने कहा कि इस बात को लेकर एक आम धारणा है कि अगर ऐसा साफ हो कि ईरान अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर कायम नहीं है तब हम ऐसी स्थिति चाहेंगे जहां हम तुरंत प्रतिबंधों को वापस पहली जगह पर पहुंचा सके.
   
उन्होंने कहा कि ईरान के साथ इस समय कोई समझौता नहीं हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment