रायशुमारी में निक्की हेली ने बनाई 20 अंक की बढ़त

Last Updated 22 Oct 2014 05:43:02 PM IST

साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली ने इस पद के लिए नवंबर में होने जा रहे चुनाव को लेकर की जा रही रायशुमारी में अपने प्रतिद्वन्द्वी से 20 अंक की बढ़त बना ली है.


साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निक्की हेली (फाइल)

रिपब्लिकन पार्टी से अपने दोबारा निर्वाचन के लिए प्रयासरत हेली को अब 51 फीसदी संभावित मतदाताओं का समर्थन है जबकि उनके प्रतिद्वन्द्वी, डेमोक्रेट विन्सेन्ट शेहीन को 31 फीसदी संभावित मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है.
   
पंजाब से आए प्रवासी अभिभावकों की संतान हेली अमेरिका में दूसरी भारतीय अमेरिकी गवर्नर हैं. उनके साथी रिपब्लिकन बॉबी जिन्दल लूसियाना के गवर्नर हैं.
   
साउथ कैरोलिना के गवर्नर पद के लिए बहस के बाद अपने समर्थकों को ईमेल से भेजे गए एक संदेश में हेली ने कहा कि मतदाताओं ने साउथ कैरोलिना को लेकर हमारे दृष्टिकोण और हमारे विरोधियों के दृष्टिकोण में अंतर देखा. यह स्पष्ट है कि राज्य सही दिशा में बढ़ रहा है और आपकी मदद से हम इसे जारी रख सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment