ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Last Updated 22 Oct 2014 03:41:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने देश में रह रहे तकरीबन साढ़े चार लाख भारतीयों को दिवाली की बधाई दी.


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (फाइल)

एबॉट ने कहा कि हैप्पी दिवाली, यह पकवानों और मनोरंजन के साथ उत्सव मनाने का समय है. साथ ही दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ साझा संबंधों के जश्न का मौका भी. वैसे भी दिवाली का अर्थ ही होता है अंधकार पर प्रकाश की विजय.
   
प्रथम वियुद्ध के दौरान गल्लीपोली में भारतीयों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस संघर्ष और अनिश्चितता के दौर में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीयों लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी और बलिदान दिया.
   
दिवाली के अवसर पर ऑस्ट्रलिया के सिडनी ओपेरा हाउस, मेलबर्न हवाईअड्डे और अन्य इमारतों को प्रकाशित किया जाता है.
   
इसके अलावा वहां का भारतीय समुदाय एक हफ्ते पहले से कई तरह के नृत्य संगीत के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. मेलबर्न में हाल ही भारतीयों ने विक्टोरियन पार्लियामेंट में एक विशेष दिवाली के कार्यक्रम में भी भाग लिया था.
   
विक्टोरियन लेबर पार्टी के नेता डेनियल एंड्रयूज और विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन तथा अन्य नेताओं ने भी भारतीयों को दिवाली की बधाई दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment