आईएस में शामिल होने जा रही तीन किशोरियां जर्मनी में पकड़ी गईं

Last Updated 22 Oct 2014 02:41:07 PM IST

इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया जा रही तीन अमेरिकी किशोरियों को जर्मनी में पकड़ा गया और उन्हें वापस अमेरिका लाया गया.


फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डा (फाइल)

एफबीआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
   
इन तीनों किशोरियों में से दो सोमालियाई मूल की बहनें हैं. तीसरी किशोरी उनकी मित्र है और उसका परिवार सूडानी है.
   
इन तीनों को शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट में उनका विमान उतरने के बाद पकड़ा गया.
   
एफबीआई की प्रवक्ता सू पायने ने बताया कि लड़कियों की उम्र 15 साल, 16 साल और 17 साल है. इन तीनों को एफबीआई एजेंटो ने फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर रोका. तीनों को वापस अमेरिका लाया गया और डेनवर में उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया.
   
पायने ने कहा कि एजेंसी स्थिति से अवगत है और उसने तीनों किशोरियों को वापस लाने में मदद की.
   
तीनों किशोरियों को लेकर संदेह तब हुआ जब सोमालियाई मूल की दोनों बहनों के पिता ने कहा कि उसकी बेटियां 2,000 डॉलर और अपने पासपोर्ट साथ ले गई हैं.
   
लड़कियों के अभिभावकों ने कहा कि उन्हें उनकी बेटियों की यात्रा की योजना की कोई भनक नहीं थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment