फ्रांसीसी वैज्ञानिकों ने इबोला की जांच के लिए उपकरण बनाया

Last Updated 21 Oct 2014 09:02:05 PM IST

घर पर ही गर्भ की साधारण सी जांच की तरह ही एक नये उपकरण से डॉक्टर 15 मिनट के भीतर किसी रोगी में संदिग्ध इबोला की पहचान कर सकते हैं.


इबोला जांच के लिए उपकरण (फाइल)

फ्रांस के वैज्ञानिकों ने इस तरह का उपकरण विकसित किया है.
   
फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग ने एक बयान में कहा कि उच्च सुरक्षा वाली प्रयोगशाला में परीक्षणों से इस तकनीक को मान्यता प्रदान की गयी है और क्लीनिकल परीक्षण के लिए अक्तूबर के आखिर तक इबोला प्रभावित देशों में इसके प्रोटोटाइप किट उपलब्ध हो जाने चाहिए.
   
बयान के अनुसार इबोला की पहचान करने के इस उपकरण को अभी तक नियामकों ने मंजूरी नहीं दी है. यह खून, प्लाज्मा या मूत्र की एक बूंद के नमूने से वायरस की मौजूदगी का पता लगाया सकता है.
   
यूरोपीय फार्मा कंपनी वेडालैब इसे उपभोक्ताओं के लिहाज से सुगम किट ‘इबोला इजीस्क्रीन’ के नाम से तैयार कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment