कैमरन ने ब्रिटेन में मनाया दिवाली का जश्न

Last Updated 21 Oct 2014 07:15:37 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया.


कैमरन ने मनाया दिवाली का जश्न

कैमरन ने ब्रिटेन में रहने वाले आठ लाख से ज्यादा हिंदुओं को शुभकामनाएं देते हुए देश के प्रति योगदान देने के लिए उनका आभार प्रकट किया.
     
एक छोटे मंदिर की ओर बढ़ते हुए कैमरन ने कहा कि रोशनी का यह पर्व हमारे साझे इतिहास का उत्सव मनाने का एक अहम समय है. हमारे देश के लिए आप लोग जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आप सबका धन्यवाद.
     
मंदिर में देवताओं की मूर्तियां और मिठाइयां रखी थीं.
     
हल्के-फुल्के अंदाज में कैमरन ने कहा कि अच्छा हुआ कि मेरे बच्चे यहां नहीं हैं वरना वे अब तक सारी मिठाइयां खत्म कर चुके होते.

इसी बीच विपक्षी लेबर पार्टी ने यहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर दिवाली का उत्सव मनाया. वहां पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने उम्मीद जताई कि अगले साल वे प्रधानमंत्री के रूप में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में त्योहार मना रहे होंगे.
     
मध्य लंदन के कोनार्ड होटल में मिलिबैंड ने अपने संदेश में हिंदू समुदाय की ओर से ब्रिटेन में दिए गए योगदान का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को शहर की सर्वश्रेष्ठ दिवाली पार्टी बताया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment