ओबामा का दावा अमेरिका अकेला देश है जो दुनिया को साथ ला सकता है

Last Updated 21 Oct 2014 07:06:44 PM IST

बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका एक मात्र ऐसा देश है जो किसी बड़े संकट के वक्त विश्व समुदाय को साथ ला सकता है.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल)

आईएसआईएल और इबोला के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने की पृष्ठभूमि में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने शिकागो में धन जुटाने के लिये आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका ही एक मात्र ऐसा देश है जो कुछ मदद करके विश्व समुदाय को साथ ला सकता है.
   
ओबामा ने कहा कि हाल की कुछ घटनाओं ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.
   
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तौर पर हम पशिचम एशिया में उथल-पुथल देख रहे हैं. हालांकि हम पर सीधा खतरा नहीं है. सच्चाई यह है कि आईएसआईएल की गतिविधियों और इराक एवं सीरिया के हालातों का अस्थिर करने वाला प्रभाव है जिन पर हमें ध्यान देना है.
   
उन्होंने कहा कि अमेरिका में पिछले कई हफ्तों से इबोला संकट चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन अमेरिका में इसका प्रकोप नहीं है.
   
उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऐसा एक मामला है जिसकी मौत इबोला से हुई है, वह भी बाहर से संक्रमण के कारण. शुक्र है कि दो नर्से बेहतर हैं.
    
उन्होंने कहा कि यह संक्रामित रोग है और इस बारे में कुछ करने के लिए विश्व समुदाय को एक बार फिर एक जुट करना हम पर निर्भर करता है कि हम उन देशों की सिर्फ मानवीय आधार पर तो मदद कर ही रहे हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि यह बीमारी किसी महामारी का रूप न ले ले.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment