सीरिया से खुफिया जानकारी एकत्रित करेंगे ब्रिटिश ड्रोन

Last Updated 21 Oct 2014 06:39:10 PM IST

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रिटिश ड्रोनों का इस्तेमाल सीरिया से खुफिया जानकारी करने के लिये भी किया जायेगा.


खुफिया जानकारी एकत्रित करेंगे ड्रोन (फाइल)

रक्षा मंत्री माइकल फालोन ने कहा कि इराक में ‘इस्लामिक स्टेट’ के लड़ाकों के खिलाफ तैनात ब्रिटिश ड्रोनों का इस्तेमाल सीरिया पर निगरानी रखकर खुफिया जानकारी करने के लिये भी किया जायेगा ताकि वहां से उत्पन्न आतंकी खतरे से राष्ट्र की सुरक्षा की जा सके.

विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने पिछले सप्ताह कहा कि मानवरहित ‘रेपर’ ड्रोन को अफगानिस्तान से पश्चिमी एशिया तक फिर से तैनात किया जा रहा है.
    
ब्रिटेन की संसद ने इराक में हवाई हमलों की मंजूरी दी है. ‘टोरनैडो’ लड़ाकू विमान इस्लामिक स्टेट संगठन के लक्ष्यों पर बमबारी करने वाले अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा हैं.
    
फालोन ने संसद में लिखित बयान में कहा कि ड्रोन ‘बहुत जल्द’ अपना अभियान शुरू करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment