चीन में पिछले साल 2400 लोगों को मिली मौत की सजा

Last Updated 21 Oct 2014 04:44:45 PM IST

एक अमेरिकी मानवाधिकार संगठन ने कहा कि चीन में पिछले साल 2400 लोगों को मृत्युदंड दिया गया.


मौत की सजा (फाइल)

इस संगठन ने इस दुर्लभ आंकड़े पर प्रकाश डाला है क्योंकि विश्व में सबसे ज्यादा मौत की सजा देने वाला चीन आमतौर पर इस विषय पर चुप्पी साधे रहता है.
     
‘दुइ हुआ फाउंडेशन’ ने कहा कि यह आंकड़ा वर्ष 2012 की तुलना में 20 प्रतिशत कम है.
     
समूह ने कहा कि चीन इस मुद्दे पर चुप रहता है और उसने मौत की सजा के प्रयोग में लंबी अवधि में गिरावट के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं किया है. लेकिन चीन अब भी सभी देशों के आंकडे मिलाकर भी उससे ज्यादा लोगों को मृत्युदंड देता है.
     
‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ की इस साल की शुरुआत में जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2013 में विश्व के अन्य देशों में दिये जाने वाले मृत्युदंडों की संख्या 778 थी. हालांकि इस रिपोर्ट में चीन में मृत्युदंड को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दिया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment