दुनिया में सबसे बेहतर इनोवेशन है भारत में

Last Updated 21 Oct 2014 03:14:39 PM IST

भारतीय मूल के एक अमेरिकी निवेशक ने कहा है कि दुनिया के मुकाबले कहीं बेहतर इनोवेशन भारत में हो रहे हैं.


गुरुराज देशपांडे (फाइल)

इंटरनेट उपकरण निर्माता साइकामोर नेटवर्क्‍स की सह-स्थापना, एमआईटी में देशपांडे सेंटर फॉर टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और देशपांडे फाउंडेशन के लिए प्रमुख तौर पर पहचाने जाने वाले गुरुराज देशपांडे ने कहा कि भारत में इनोवेशन दुनिया के किसी अन्य स्थान की तुलना में कहीं बेहतर हो रहे हैं.
     
सप्ताहांत पर पहला ‘अमेरिकन बाजार फिलेनथ्रोपी लेक्चर’ देते हुए देशपांडे ने कहा कि देश को वैश्विक इनोवेशन का एक हब बनाने के लिए भारत के पास सभी जरूरी चीजें हैं.
     
उन्होंने कहा कि भारत अब एक वैश्विक प्रतिस्पर्धी प्रतिभा है. पहले ऐसा नहीं था.
     
उन्होंने कहा कि चीन के विपरीत भारत के लोगों के पास आजादी है कि वे जो चाहें, वह कर सकते हैं.
     
कम लागत वाले नवोन्मेष अब भारत की ओर से आने की बात कहते हुए देशपांडे ने कहा कि भारत अब उम्मीद का प्रकाशस्तंभ बन सकता है.
     
उन्होंने कहा कि भारत में हो रही चीजों के लिए हम सभी उत्प्रेरक का काम कर सकते हैं.
     
इससे पहले अपने संबोधन में एक अन्य भारतीय अमेरिकी जनहितैषी फ्रैंक इस्लाम ने कहा था कि परोपकार का काम सिर्फ करोड़पतियों, अरबपतियों या अमीरों के लिए ही नहीं है. कोई भी इसमें योगदान दे सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment