इबोला का एक और अमेरिकी मरीज ठीक हुआ

Last Updated 21 Oct 2014 11:01:03 AM IST

अमेरिका में इबोला से ग्रस्त एक और मरीज स्वस्थ हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


इबोला

उस मरीज ने इच्छा जताई कि वह अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहता.

यह जानकारी एमोरी यूनिवर्सिटी हेल्थकेयर ने दी.

यह व्यक्ति सिएरा लियोन में इबोला विषाणु से संक्रमित हो गया था और उसे अमेरिकी विदेश विभाग की मदद से हवाई एंबुलेंस के जरिए 9 सितंबर को अटलांटा, जॉर्जिया अस्पताल लाया गया था.

अस्पताल ने कल कहा कि मरीज को ‘‘19 अक्तूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.’’

‘‘सीडीसी (रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र) और जॉर्जिया डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के समन्वित प्रयासों के तहत रोगी को विषाणु मुक्त घोषित किया गया और कहा गया कि उससे जन स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है.’’

इसने कहा, ‘‘रोगी ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करने को कहा है और वह अस्पताल से एक अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गया. वह बाद में बयान देगा.’’

यह व्यक्ति अमेरिका का तीसरा रोगी है जो एमोरी में इलाज के बाद इबोला विषाणु के संक्र मण से मुक्त हुआ है.

इस महामारी से 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर मौतें लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन में हुई हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment