कोलंबिया, इक्वाडोर सीमा पर शक्तिशाली भूकंप का झटका

Last Updated 21 Oct 2014 09:55:18 AM IST

कोलंबिया से सटे इक्वाडोर की सीमा पर छह तीव्रता का भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगी और लोग घबरा गए.


भूकंप

जिस इलाके में भूकंप आया वहां सघन आबादी नहीं है. भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बज कर करीब 33 मिनट पर लगभग 10 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र क्विटो से करीब 113 किमी उत्तर पूर्व में था.

सीमा के दोनों तरफ छोटे शहरों में यह भूकंप महसूस किया गया.

भूकंप के केन्द्र के नजदीक कोलंबियाई शहर कुम्बल में अधिकारियों ने बताया कि संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए उन्होंने एक आपात समिति गठित की है. लेकिन अभी तक 36,000 निवासियों वाले इस शहर में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है.

शहर के शीर्ष अधिकारी जोस डायोमेडेस ने बताया ‘‘भूकंप तेज था, हर घर ने इसे महसूस किया.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment