अफगान जांच चौकी पर हमले में चार सैनिकों की मौत

Last Updated 20 Oct 2014 05:18:01 PM IST

अफगानिस्तान में सेना के कई जांच चौकियों पर उग्रवादियों ने हमला किया जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गयी.


अफगान सैनिक (फाइल)

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है लेकिन साल के अंत में अधिकांश विदेशी सैनिकों के जाने से पहले तालिबान ने अफगान और नाटो बलों पर हमले तेज कर दिये हैं.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जहीर आजिमी ने सोमवार को कहा कि पूर्वी प्रांत लोगार के चरख जिले में हुये हमले में चार सैनिक मारे गये.

उन्होंने बताया कि बाद में वहां हवाई हमले में कई उग्रवादी गिराये गये.

दक्षिणी उरूजगन प्रांत में प्रवक्ता दोस्त मोहम्मद नायाब ने बताया कि गेजब जिले में जांच चौकी पर उग्रवादियों ने हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले में अफगान सैनिक का कोई जवान हताहत नहीं हुआ लेकिन चार हमलावर मारे गये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment