ऑस्ट्रेलिया में बुरका वाली महिलाओं को अलग बिठाने की योजना वापस

Last Updated 20 Oct 2014 04:32:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने संसद भवन में बुरका पहनकर आने वाली महिलाओं को अलग बिठाने की योजना त्याग दी है.


बुरका पर बैन वापस (फाइल)

प्रधानमंत्री टोनी एबोट के हस्तक्षेप के बाद संसद भवन में बुरका पहनकर आने वाली महिलाओं को अलग, शीशे से बने साउंड प्रूफ ‘एन्क्लोज़र’ में बिठाने की विवादास्पद योजना वापस ले ली गई है.
    
सदन के स्पीकर ब्रोनविन बिशप और सीनेट अध्यक्ष स्टीफन पेरी ने दो अक्तूबर को यह फैसला लिया था.
लिबरल सांसद बरनाडी ने भवन में बुरका पहनकर आयी महिलाओं को अलग जगह पर बैठाने का अनुरोध किया था.
    
बरनाडी का कहना था कि बुरका जुल्म का प्रतीक है और यह गैर ऑस्ट्रेलियाई है तथा सुरक्षा कारणों से वह इस पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं.
    
इससे पहले संसद का कामकाज देखने वाले सरकारी विभाग ने घोषणा की थी कि प्रतिनिधि सभा अथवा सीनेट की खुली लोक दीर्घा में चेहरा ढक कर आने वालों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
    
इसके स्थान पर उन्हें स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित दीर्घाओं के बगल में साउंड प्रूफ शीशे के बने ‘एन्क्लोज़र’ में बिठाने की योजना थी.
    
बहरहाल, संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय सेवा विभाग ने एक बयान में कहा है कि बुरका पहनकर आने वालों को संसद भवन की सभी लोक दीर्घाओं में बैठने की अनुमति होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment