अमेरिका से दो दिन बाद आएंगे एनएसए, आतंकवाद के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

Last Updated 01 Oct 2014 09:24:54 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अमेरिका से दो दिन बाद आएंगे.


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (फाइल)

इस दौरान वे अपने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात कर आतंकवाद और गृह सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
    
अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गए डोभाल आईएसआईएस के रूप में पश्चिम एशिया में उभरते खतरों और भारत सहित दक्षिण एशिया पर इसके परिणाम जैसे विषयों पर चर्चा कर सकते हैं.
    
मंगलवार को हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क और डी कंपनी जैसे संगठनों को सभी वित्तीय और रणनीतिक समर्थन बाधित करने तथा आतंक के सभी सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने की संयुक्त एवं समन्वित कोशिश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment