जापान में ज्वालामुखी से मरने वालों की संख्या 48 हुई

Last Updated 01 Oct 2014 05:40:34 PM IST

जापान में अचानक फटे ज्वालामुखी से मरने वालों की संख्या बुधवार को उस समय 48 हो गई जब राहतकर्मियों ने 12 शव और खोजे.


जापान में ज्वालामुखी (फाइल)

शनिवार को दोपहर के समय फटा ज्वालामुखी माउंट ओंटेक जापान में 90 साल में सबसे भीषण ज्वालामुखीय आपदा है.
   
रविवार तक 36 शव मिल चुके थे, लेकिन इनमें से कई ध्वस्त पहाड़ पर फंसे हैं क्योंकि आपातकालीन सहायताकर्मियों को जहरीली गैस और ज्वालामुखी के फिर से उठने के जोखिम के चलते राहत कार्य रोकना पड़ा है.
   
अन्य मौतों का समाचार उन मीडिया खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि 20 लोगों का कुछ पता नहीं है जहां अब भी भाप और गैस निकल रही है.
   
करीब एक हजार सैनिक, पुलिस और दमकलकर्मी रविवार को खोजे गए 14 और शवों को नीचे लाने में सफल रहे हैं.
   
प्रसारक एनएचके ने कहा कि राहतकर्मियों ने और शव देखे हैं जिन्हें वे अब तक लाने में सफल नहीं हुए हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment