ओबामा के साथ डिनर में लजीज भोजन से दूर रहे मोदी, सिर्फ पिया गुनगुना पानी

Last Updated 30 Sep 2014 09:37:29 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए डिनर में कई तरह के लजीज भोजन परोसे गए.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी और ओबामा के डिनर के मेन्यू में केसर-बासमती चावल, कंप्रेस्ड एवैकाडोज़, कुरकुरी मछली और सालमॉन मछली जैसे कई लज़ीज़ व्यंजन शामिल किए थे लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने उपवास के चलते सिर्फ और सिर्फ गुनगुना पानी ही पिया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि हालांकि प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्लेट रखी गई थी लेकिन उन्होंने सिर्फ गुनगुना पानी ही पिया और शेष अतिथियों से कहा कि वे शर्मिन्दा न हों तथा सहजता से अपना भोजन करें.

रात्रि भोज में दोनों ओर से गिने..चुने मेहमान ही मौजूद थे.

इस अवसर पर अमेरिका की ओर से मौजूद नौ मेहमानों में उप राष्ट्रपति जोए बाइडेन, उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुज़ैन राइस, यूएसएआईडी के राजीव शाह शामिल थे. वहीं भारत की ओर से मौजूद प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर और विदेश सचिव सुजाता सिंह सहित अन्य अतिथि थे.

रात्रि भोज में मेहमानों को ‘मैंगो क्रीम बूली’ भी परोसी गई.

प्रधानमंत्री पिछले 40 सालों से नवरात्रि के अवसर पर वत करते रहे हैं और इस साल नवरात्रि तथा उनकी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा की तारीखें साथ साथ पड़ीं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment