बान ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा

Last Updated 24 Sep 2014 08:24:43 AM IST

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने दुनिया भर के नेताओं से ग्लोबल वार्मिंग को पटलने के लिए कदम उठाने और ग्रीन क्लाइमेट फंड तैयार करने को कहा.


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून (फाइल)

इस मुद्दे पर भारत ने कहा कि वह इसे सम्मेलन में उठाएगा.
    
बान ने पर्यावरण सम्मेलन के अपने शुरूआती संबोधन में महासभा हॉल में कहा कि हम यहां बात बनाने नहीं इतिहास बनाने के लिए आए हैं.
    
जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन में इस बार सबसे ज्यादा नेता एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें एक स्पष्ट साझा दृष्टिकोण की जरूरत है.
    
बान ने कहा कि मानव, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की वित्तीय कीमत तेजी से असहनीय होती जा रही है.

इस सम्मेलन में 120 से अधिक देशों और सरकारों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं और उम्मीद की जाती है कि पर्यावरण के प्रति वे अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा करेंगे.
    
भारत के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर नई दिल्ली में कह चुके हैं कि भारत ग्रीन क्लाइमेट फंड के मुद्दे को पर्यावरण सम्मेलन में उठाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment