शी की 'क्षेत्रीय युद्ध' की टिप्पणी भारत से संबंधित नहीं : चीन

Last Updated 24 Sep 2014 01:06:03 AM IST

चीन ने मंगलवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की 'क्षेत्रीय युद्ध' टिप्पणी की गलत व्याख्या पर आश्चर्य जताया और कहा कि यह टिप्पणी भारत के संदर्भ में नहीं की गई थी.


चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुअ चुनविंग (फाइल फोटो)

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुअ चुनविंग ने बीजिंग में कहा, यह एक बेहद बेबुनियाद अनुमान है, उन्होंने कहा चीनी राष्ट्रपति ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी से क्षेत्रीय युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था और इसे भारत के खिलाफ समझ लिया गया.

प्रवक्ता हुअ ने कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ मामलों में संबंध पेचीदा हो सकते हैं लेकिन दोनों देश इन समस्याओं के मित्रतापूर्ण समाधान पर एकमत हैं.

उन्होंने कहा कि उनका देश सीमा पर होने वाली घटनाओं को लेकर भारत के साथ अपने संबंध बिगाडने को कतई तैयार नहीं हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बीजिंग में सम्मेलन के बाद सोमवार को यह टिप्पणी की थी जिसे भारतीय सीमा में चीनी सेना की घुसपैठ के साथ जोडकर व्याख्यायित किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment