बलुचिस्तान में दो हथियारबंद समूहों में झड़प, 11 लोगों की मौत

Last Updated 23 Sep 2014 11:28:08 AM IST

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलुचिस्तान में दो विरोधी गुटों के बीच हुई झड़प में एक शीर्ष उग्रवादी कमांडर सहित कम से कम 11 लोग मारे गए.


पाक सुरक्षाकर्मी (फाइल)

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात होशाप के बील गिटार इलाके में उग्रवादी कमांडर याकूब बल्गाथेरी और उसके एक समर्थक पर कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. सुदूर केच जिले में हुई इस घटना में याकूब सहित 11 लोग मारे गए.
   
झड़प में दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलीबारी होने लगी जिसके बाद हमलावर हथियारों से साथ फरार होने से पहले याकूब के समूह के वाहनों को आग लगा गए.
   
प्रतिबंधित संगठन बलुचिस्तान लिबरेशन फंट (बीएलएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
   
बीएलएफ ने एक बयान में कहा कि मारे गए लोग सरकार के मुखबिर थे और मादक पदार्थों की तस्करी तथा फिरौती के लिए अपहरण में शामिल थे.

पुलिस ने बताया कि सभी शवों को दफना दिया गया. मारे गए लोगों के रिश्तेदारों ने बदला लेने की कसम खायी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment