सरकोजी ने 2017 के चुनाव में राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश की

Last Updated 22 Sep 2014 09:36:06 AM IST

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा है कि वह कर पण्राली में बदलाव कर कम्पनियों को लाभ पहुंचाएंगे.


फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी

जिससे देश के व्यापारी को लाभ होगा और देश में बेरोजगारी की समस्या से निजात पाई जा सकेगी.

सरकोजी ने कहा कि वि की आर्थिक  विकास दर चार प्रतिशत के आसपास है. जर्मनी समृद्ध हो रहा है जबकि यूरोप पर भी कोई संकट नहीं है फिर फ्रांस क्यों स्थिर हो गया है और बेरोजगारी बढ रही है.

उन्होंने दावा किया कि आर्थिक विकास के लिए देश के व्यापार मॉडल का पुनर्गठन करना होगा.

सरकोजी ने कहा कि देश के व्यापार के  विकास और वृद्धि तथा रोजगार के सृजन के लिए कर पण्राली में बदलाव की जरूरत है. इस तरह से देश से युवा प्रतिभा के पलायन को भी रोका जा सकेगा.

उन्होंने कहा.ज्यादा टैक्स लेने से लोगों और कम्पनियों का भला कैसे होगा. ऐसे मैं वे आज के प्रतिस्पद्ध7 माहौल में किस तरह से व्यापार कर पाएंगे. यदि कम्पनियों का विकास नहीं होगा तो बेरोजगारी कैसे काबू की जा सकेगी. उन्होंने कहा यहीं मुख्य बिन्दु है. जहां से विकास का पथ प्रशस्त होता है.

फेसबुक पर राजनीति में वापसी की घोषणा के बाद सरकोजी ने अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में देश की प्रमुख राइटिस्ट पार्टी यूएमपी की ओर से वर्ष 2017 में होने वाले चुनावों के लिए राष्ट्रपति पद के दावेदारी पेश की. यह दल फ्रांस का प्रमुख विपक्षी दल है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment