पाक में स्थानीय धार्मिक पार्टी नेता की हत्या

Last Updated 21 Sep 2014 10:30:56 PM IST

पाकिस्तान की धार्मिक पार्टी जमीयत उमेला-ए-इस्लाम-फजल के जिलास्तरीय एक नेता की कार पर अज्ञात बंदूकधारियों ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में हमला कर उनकी हत्या कर दी.


हत्या (file photo)

मौलाना शेर आलम फारूकी (55) की हथियारबंद बदमाशों ने तोर गुंदाई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त वह अपने घर के बाहर कार में थे.

‘डॉन’ की खबर के अनुसार, फारूकी की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके शव को ओटोप्सी के लिए स्थानीय अस्पताल में रखा गया है.

अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

जमीयत उमेला-ए-इस्लाम-फजल प्रमुख मौलाना गुल नसीब ने हत्या की निंदा करते हुए घटना के जांच की मांग की है.

जमीयत उमेला-ए-इस्लाम पाकिस्तान का एक धार्मिक कट्टरपंथी राजनीतिक संगठन है जिसमें तीन अलग-अलग राजनीतिक दल हैं. इसके प्रभावी घटक जमीयत उमेला-ए-इस्लाम-फजल का नेतृत्च अनुभवी नेता और धार्मिक गुरू मौलाना फजल-उर-रहमान करते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment