पाक में बलूचिस्तान में भी स्कॉटलैंड की तर्ज पर जनमतसंग्रह की मांग

Last Updated 20 Sep 2014 06:25:37 AM IST

पाकिस्तान के आतंकवाद प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत में बलूच अलगाववादियों ने स्कॉटलैंड की तर्ज पर जनमतसंग्रह की मांग की.


पाक में बलूचिस्तान में उठी जनमंतसंग्रह की आवाज (फाइल फोटो)

बलूच अलगाववादी नेताओं ने शुक्रवार को पाकिस्तान से मांग की कि वह ब्रिटेन के रास्ते पर चलते हुए आतंकवाद प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत को स्वतंत्रता देने के लिए स्कॉटलैंड जैसा जनमतसंग्रह कराये.

स्कॉटलैंड वासियों ने जनमतसंग्रह में स्वतंत्रता को खारिज करते हुए ग्रेट ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में मतदान किया.

प्रतिबंधित बलूच रिपब्लिकन पार्टी के महासचिव डा. बशीर अजीम ने कहा, ‘‘बलूच लोग दशकों से पाकिस्तान के पंजाब बहुल प्रतिष्ठानों की ज्यादतियों और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बलूच लोगों को अपना भविष्य का निर्णय करने का मौका प्रदान करने के लिए माहौल निर्मित करके यदि एक निष्पक्ष जनमतसंग्रह कराया जाता है तो इसका स्वागत है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment