धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खराब स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है पाक

Last Updated 20 Sep 2014 04:52:26 AM IST

अमेरिका के द्विदलीय सरकारी आयोग ने कहा है कि पाकिस्तान विश्व में धार्मिक स्वतंत्रता की सबसे खराब स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है.


धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खराब स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है पाक

अमेरिका के द्विदलीय सरकारी आयोग ने पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाइयों पर हमलों सहित धार्मिक स्वतंत्रता की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए सांसदों से कहा है कि पाकिस्तान विश्व में धार्मिक स्वतंत्रता की सबसे खराब स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है.

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की अध्यक्ष लैंटोस स्वेट ने ‘कमेटी ऑन हाउस ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म सबकमेटी आन नेशनल सिक्युरिटी’ ने कहा कि पाकिस्तान में वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकारें पीड़ितों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों को गिरफ्तार करने में असफल रहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘जुलाई 2013 से जून 2014 तक यूएससीआईआरएफ ने साम्प्रदायिक हिंसा की 122 घटनाएं दर्ज की जिसमें करीब 1200 लोग हताहत हुए. इसमें 430 मौतें शामिल हैं.

पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकारें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने या दोषियों को गिरफ्तार करने में असफल रहीं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment