नाइजीरिया में चर्च हॉस्टल ढहने से दक्षिण अफ्रीका के 67 लोगों की मौत

Last Updated 17 Sep 2014 10:29:34 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा है कि नाइजीरिया में एक चर्च का हॉस्टल ढहने से मरने वालों में 67 दक्षिण अफ्रीकी नागरिक भी शामिल हैं.


चर्च हॉस्टल ढहने से 67 मरे (फाइल)

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि शुक्रवार को लागोस में चर्च का हॉस्टल ढहने से दक्षिण अफ्रीका के 67 नागरिकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
   
राहत कर्मियों का कहना है कि चर्च के हॉस्टल पर अतिरिक्त तल बनाए जाने से भार बढ़ गया था.
   
इस हॉस्टल में चर्च के उपदेशक टीबी जोशुआ के नाइजीरियाई और विदेशी अनुयायी ठहरे हुए थे.
   
उपदेशक ने शुरू में दावा किया था कि केवल कुछ लोग घायल हुए हैं और हादसे के लिए कम ऊंचाई पर उड़ रहा एक विमान जिम्मेदार है.
   
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी से जुड़े इब्राहीम फारिनलोए ने कहा कि घटना के बारे में काफी कुछ अस्पष्ट है.
   
‘ईश्वरीय दूत’ के रूप में जाने जाने वाले जोशुआ चमत्कार करने का दावा करते हैं और उसके अनुयायियों में राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री तक शुमार हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment