बगदाद के समीप अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट पर पहली बार बमबारी की

Last Updated 16 Sep 2014 01:08:22 PM IST

बगदाद के पास अमेरिकी जंगी विमानों ने आईएस पर पहली बार हवाई हमले किए.


बगदाद के पास अमेरिकी जंगी विमान (फाइल)

वैश्विक राजनयिकों ने आतंकवादियों के खिलाफ इराक की लड़ाई में मदद देने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी.
   
अमेरिका ने पिछले महीने उत्तरी इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हमले शुरू किए थे लेकिन इराकी राजधानी के समीप जिहादियों को निशाना बनाए जाने की घोषणा अभियान का दायरा बढ़ाए जाने का संकेत है.
   
यह कार्रवाई अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के देश को दिए गए संबोधन के बाद एक हफ्ते से भी कम समय में हुई है. उन्होंने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ ‘कठोर’ युद्ध छेड़ने का आदेश दिया था जिसमें सीरिया में हवाई हमले करना और इस अभियान का दायरा इराक तक बढ़ाते हुए जिहादी सेना को खत्म करना शामिल था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment