इस्लामियों और विद्रोहियों के बीच झड़प, 31 की मौत

Last Updated 02 Sep 2014 01:33:06 PM IST

अधिकारी ने कहा कि जनरल खलीफा हिफ्टर के वफादारों और इस्लामी आतंकियों के एक समूह ‘द बेनगाजी रेवोल्यूशनरी शूरा काउंसिल’ के बीच रविवार को हिंसक झड़प हुई.


जनरल खलीफा हिफ्टर

लीबिया के एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पूर्वी बेनगाजी शहर में इस्लामियों और जनरल खलीफा के वफादार प्रतिद्वंद्वी लड़ाकों के बीच झड़पों में दोनों ओर के कुल 31 लोगों की मौत हो गई है.

हिफ्टर के विमानों ने इस्लामी आतंकियों के ठिकानों पर हमले बोले जबकि आतंकियों ने तोपों से जवाबी कार्रवाई की. शहर के बेनिना हवाईअड्डे के आसपास हुई ये झड़पें कई घंटों तक चलीं.

अधिकारी ने बताया कि हिफ्टर की ओर से 20 लड़ाके मारे गए जबकि मारे गए आतंकियों की संख्या 11 है. उन्होंने बताया कि कुल 36 लड़ाके घायल हुए. अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बात की क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं था.

मुअम्मर गद्दाफी को वर्ष 2011 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से इस समय लीबिया सबसे भयावह हिंसा का सामना कर रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment