अमेरिका ने पाक के सभी पक्षों से जारी गतिरोध खत्म करने की अपील की

Last Updated 02 Sep 2014 06:36:38 AM IST

अमेरिका ने पाक के सभी पक्षों से जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए अपील की और कहा कि राजनीतिक मतभेदों के हल के लिए हिंसा एक स्वीकार्य साधन नहीं है.


पाकिस्तान में जारी गतिरोध. (फाइल फोटो)

अमेरिका ने पाकिस्तान के सभी हितधारकों से वहां जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए शांतिपूर्ण वार्ता करने की अपील की और कहा कि राजनीतिक मतभेदों के हल के लिए हिंसा एक स्वीकार्य साधन नहीं है.

अमेरिका के इस प्रक्रिया या पाकिस्तान में पक्षों के बीच चर्चा में शामिल ना होने की बात कहते हुए ओबामा प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका इस्लामाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर ‘सावधानी से निगाह’ बनाए हुए हैं.

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमने सभी पक्षों से हिंसा से बचने, संयम दिखाने और कानून के शासन का सम्मान करने की अपील करना जारी रखा है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment