नेपाल में भारत विरोधी बंद का आह्वान करने पर नौ माओवादी गिरफ्तार

Last Updated 29 Aug 2014 09:21:09 PM IST

नेपाल में भारत विरोधी बंद का आह्वान करने वाले कट्टरपंथी सीपीएन माओवादी पार्टी के नौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.


माओवादी गिरफ्तार (फाइल)

माओवादी कार्यकर्ताओं ने नेपाल में भारत की मदद से बनाए जा रहे एक कॉलेज के उदघाटन के लिए भारतीय दूतावास के दौरे का विरोध करते हुए चितवन जिले में बंद का आह्वान किया था.

मोहन वैद्य नीत सीपीएन माओवादी ने राजदूत रंजीत राय के दौरे का हवाला देते हुए बंद का आह्वान किया था. राय नवनिर्मित इमारत के उदघाटन के लिए जा रहे थे.

सीपीएन माओवादी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि यह उदघाटन नेपाल के अधिकारियों द्वारा होना चाहिए.

पुलिस उपाधीक्षक शांतिराज कोइराला के अनुसार, सीपीएन माओवादी के सात कार्यकर्ताओं को रतननगर क्षेत्र और दो को नारायणगढ़ से गिरफ्तार किया गया.

यह इमारत 96 लाख नेपाली रुपए की लागत से सात साल पहले भारत सरकार की ओर से निर्मित कराई गई थी.

माओवादी कार्यकर्ताओं की ओर से बंद के आह्वान के बावजूद, राय ने नेपाल भारत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत निर्मित कॉलेज का उदघाटन किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment