अपहरण के चार साल बाद सुरक्षित मिला पाक शिक्षाविद

Last Updated 29 Aug 2014 04:57:14 PM IST

अपहरण के चार साल बाद पाकिस्तान का एक प्रसिद्ध शिक्षाविद अशांत उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में सुरक्षा बलों को सुरक्षित मिल गया.


प्रोफेसर अजमल खान (फाइल)

पेशावर के इस्लामिया कालेज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमल खान का सितंबर 2010 में विश्वविद्यालय जाते वक्त अपहरण कर लिया गया था.

तालिबान के आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था.

सेना ने एक बयान में कहा कि अपहरण के बाद से उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही थी.

सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों को पेशावर के वीसी इस्लामिया विश्वविद्यालय के अजमल खान सुरक्षित मिले.

खान ने ‘डॉन न्यूज’ से कहा कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने उन्हें वजीरिस्तान एजेंसी में रखा और सुरक्षा बलों ने उन्हें मुक्त कराने में मदद की.

पाकिस्तानी सेना ने जून के मध्य से एक अभियान चलाकर उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में तालिबान को उसके गढ़ से हटाने के लिए कई झड़पें कीं.

खान को अपहरण के बाद तालिबान की ओर से जारी कई वीडियो संदेशों में देखा गया जिसमें वह सरकार से बातचीत के लिए कहते हुए नजर आए थे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment