कराची में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या

Last Updated 29 Aug 2014 03:59:55 PM IST

पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में हिंसा से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी.


कराची में हत्या (फाइल)

शहर में इस साल 114 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी है.

बुधवार रात शहर में विभिन्न घटनाओं में दो कांस्टेबलों और एक सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी गयी. इस समय कराची में कम वेतन पाने वाले और बहुत ज्यादा बदनाम पुलिसकर्मी खतरों का सामना कर रहे हैं.

सीआईडी अधिकारी उमर खताब ने बताया कि कराची में किसी भी पद से जुड़े पुलिसकर्मियों का जीवन बहुत खतरे में है और कई बार हम लोगों की ओर से जमा किये गये साक्ष्यों के मुताबिक हत्याओं को अंजाम आतंकवादियों द्वारा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि अब हमलोग इस समय जबावी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं. हम लोग इन आतंकवादियों, कट्टर आपराधिक तत्वों को पकड़ने के लिए या अगर मुठभेड़ के दौरान उनमें से किसी के मारे जाने के लिए छापेमारी करेंगे.

एक घटना में एक एएसआई जब काम से लौट रहा था तब दिन-दहाड़े दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसकी हत्या कर दी.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment