आईएसआईएल को निष्प्रभावी करना प्राथमिकता: ओबामा

Last Updated 29 Aug 2014 09:28:09 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ‘‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांत’’ (आईएसआईएल) को ‘‘कैंसर’’ बताया है.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

ओबामा ने कहा है कि उनके देश की प्राथमिकता इराक में इस आतंकवादी संगठन को निष्प्रभावी करना है.

ओबामा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विदेश मंत्री जॉन केरी, रक्षा मंत्री चक हेगल और जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमेन जनरल मार्टिन डेम्प्से को आईएसआईएल द्वारा पेश की गई चुनौती से सफलतापूर्वक निपटने के लिए रणनीति बनाने का आदेश दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा ‘‘हमारे हमलों के कारण आईएसआईएल के आतंकवादियों को हथियार और उपकरणों का नुकसान हो रहा है. कुछ क्षेत्रों में इराकी सरकार और कुर्द बलों ने उन्हें पीछे धकेलना शुरू कर दिया है. हम इस मिशन में लगे अपने कर्मियों के आभारी हैं और हमें उन पर गर्व है.’’

उन्होंने कहा कि आईएसआईएल इराक की जनता और पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि इराक में अमेरिकी सेना की कार्रवाई ‘‘आईएसआईएल से मुकाबला कर रहे हमारे लोगों की सुरक्षा करने और हमारे सहयोगियों का साथ देने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी सफल रणनीति को मजबूत क्षेत्रीय भागीदारों की भी जरूरत होती है.

उन्होंने कहा ‘‘मैं इस बात को लेकर प्रोत्साहित हूं कि क्षेत्र के देश कई बातों को लेकर असहमत होते हुए भी आईएसआईएल द्वारा पेश की गई चुनौती को समझ रहे हैं.’’

ओबामा ने कहा ‘‘कैंसर की तरह के आईएसआईएल का खात्मा शीघ या आसान नहीं होगा लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए हम अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिल कर काम करेंगे. अपनी ओर से मैंने रक्षा मंत्री हेगल और जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ को कई विकल्पों की तैयारी करने को कहा है.’’

उन्होंने कहा कि सीरिया में हो रही हिंसा की वजह से आईएसआईएल को उन जगहों पर सुरक्षित पनाह मिल गई है जहां प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है.

ओबामा ने कहा ‘‘लंबे समय के लिए आईएसआईएल को निष्क्रिय करने के उद्देश्य से हम एक क्षेत्रीय रणनीति बनाने जा रहे हैं. ऐसा हम अकेले नहीं करेंगे.’’

उन्होंने कहा ‘‘हम अपने सहयोगियों की मदद से ऐसा करेंगे. खास कर सुन्नी सहयोगियों की मदद से, क्योंकि हमारा उद्देश्य है कि सीरिया तथा इराक में सुन्नी यह महसूस करें कि उनकी जो सरकार है, वह वास्तव में काम करती है.’’

राष्ट्रपति ने कहा ‘‘ऐसी सरकार जो उनकी रक्षा कर सके, जो यह सुनिश्चित कर सके कि उनके परिवार के लोगों के साथ ऐसी कोई क्रूरता न हो जो हमने आईएसआईएल में देखी.’’

राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल ऐसी व्यवस्था नहीं है इसलिए सीरिया के संदर्भ में यह सिर्फ सैन्य ही नहीं बल्कि राजनीतिक मुद्दा भी है.

ओबामा ने कहा कि इस मुद्दे से क्षेत्र के सुन्नी बहुल देश और सुन्नी नेतृत्व भी जुड़े हैं.

उन्होंने कहा कि इराक के सुरक्षा बलों को सफलता के लिए अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से मदद की जरूरत है.

राष्ट्रपति ने कहा ‘‘उन्हें अतिरिक्त प्रशिक्षण, अतिरिक्त उपकरणों की जरूरत है और हम सहयोग देने की तैयारी में हैं. उनके अभियानों के लिए अतिरिक्त हवाई सहयोग मुहैया कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की भूमिका हो सकती है.’’

उन्होंने कहा ‘‘समस्या यह है कि सुन्नी आबादी खुद को बगदाद से अलग थलग महसूस कर रही है. उसे यह अहसास नहीं हो रहा है कि क्या उनकी मदद के लिए कोई है.’’

ओबामा ने कहा ‘‘पूरे क्षेत्र के लिए हमारा यह संदेश है : समय आ गया है कि सुन्नी, शिया और अन्य सभी आईएसआईएल के खतरे के प्रति जागरूक हो जाएं जिसकी हिंसा और बेकसूर लोगों के प्रति क्रूरता के अलावा न कोई विचारधारा है और न ही कोई सोच है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment