भारत प्रत्यर्पण के इच्छुक है चेतिया

Last Updated 23 Aug 2014 11:40:28 AM IST

बांग्लादेश की जेल में बंद उल्फा नेता अनूप चेतिया ने भारत में प्रत्यर्पित होने की इच्छा जताई है जहां वह हत्या, अपहरण और हफ्ता-वसूली के मामलों में वांछित है.


उल्फा नेता अनूप चेतिया (फाइल)

बीडीन्यूज24 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारी जेपी सिंह ने गुरुवार को कासिमपुर केन्द्रीय कारावास में चेतिया से मुलाकात की और कारावास अधीक्षक मोहम्मद मीजानुर रहमान की मौजूदगी में उल्फा नेता से बात की.

सिंह ने चेतिया से पूछा कि क्या भारत में प्रत्यर्पण के लिए उसकी रूचि है.

रिपोर्ट में बताया गया कि 45 मिनट की बातचीत के दौरान चेतिया ने कहा कि अगर कोई कानूनी पेचीदगी नहीं है तो वह भारत वापस जाना चाहेगा.

पुलिस ने 21 दिसंबर 1997 को ढाका के मोहम्मदपुर से चेतिया को गिरफ्तार किया था. उसे सरहद पार कर घुसने, जाली पासपोर्ट रखने और अवैध रूप से विदेशी मुद्रा रखने के मामले में दो अदालतों से सात साल की कैद की सजा मिली थी.

उल्फा के संस्थापक महासचिव ने तीन बार- 2005, 2008 और 2011 में बांग्लादेश में राजनीतिक शरण मांगी थी. सजा पूरी होने के बाद भी वह जेल में हैं. उच्च न्यायालय ने 2003 में अपने निर्देश में शरण याचिका पर कोई फैसला होने तक चेतिया को सुरक्षित हिरासत में रखने को कहा था.

भारत चाहता है कि चेतिया वापस आए ताकि वह सरकार के साथ शांति प्रक्रिया में अन्य उल्फा नेताओं के साथ शामिल हो सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment