परीक्षण उड़ान के दौरान स्पेस एक्स रॉकेट में विस्फोट

Last Updated 23 Aug 2014 10:32:53 AM IST

स्पेस एक्स के एक रॉकेट में परीक्षण के दौरान हवा के बीचोंबीच ही विस्फोट हो गया.


स्पेस एक्स रॉकेट में विस्फोट (फाइल)

हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

कंपनी ऐसा अंतरिक्ष यान तैयार करने में जुटी है, जो पृथ्वी पर वापस लौट सकता है और दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

यह रॉकेट एफ9आर परीक्षण वाहन का ही तीन ईंजन वाला प्रतिरूप था, जो स्पेस एक्स के ग्रासहॉपर प्रारूप की अगली कड़ी है.

कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उड़ान के दौरान वाहन में एक कमी पाई गई और वाहन के टर्मिनेशन सिस्टम ने स्वत: ही इस अभियान को खत्म कर दिया.

कंपनी ने यह भी कहा कि इस परीक्षण के दौरान संघीय उड्डयन प्रशासन का एक प्रतिनिधि मौजूद था.

कंपनी अन्य परीक्षण करने से पहले उड़ान के रिकॉर्डों की जानकारी की समीक्षा करने की योजना बना रही है ताकि समस्या की वजह को समझा जा सके.

स्पेस एक्स वर्ष 2017 से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली पहली व्यावसायिक कंपनी बनने के लिए बोइंग, सिएरा नेवादा और ब्लू ओरिजिन के साथ स्पर्धा कर रही है.

तब तक विश्व के अंतरिक्ष यात्रियों को रूसी सोयूज अंतरिक्ष यान पर निर्भर रहना होगा, जिसमें एक सीट की लागत 7 करोड़ डॉलर है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment