विरोध प्रदर्शनों के बीच शरीफ और जरदारी के बीच होगी मुलाकात

Last Updated 23 Aug 2014 10:03:50 AM IST

सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी को चर्चा के लिए एक भोज बैठक पर आमंत्रित किया है.


शरीफ- जरदारी मुलाकात (फाइल)

शरीफ ने शुक्रवार को जरदारी से फोन पर बात की और उन्हें शनिवार को प्रधानमंत्री निवास पर दोपहर के भोजन पर मुलाकात के लिए आमंत्रित किया.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी अभी कराची में हैं. वह पिछले साल राष्ट्रपति पद के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद ज्यादातर दुबई में रहते हैं.

जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से बात की और शनिवार को मुलाकात के लिए राजी हुए.

इस बीच, मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि दोनों नेता लोकतंत्र सुदृढ़ करने के लिए 2006 में दिवंगत पीपीपी नेता बेनजीर भुट्टो और शरीफ के बीच हुए ‘चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी’ से बंधे हैं.

जरदारी पहले शख्स हैं जिनकी पार्टी की सरकार ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया और शरीफ को सत्ता का सुगम हस्तांतरण किया. इसके लिए उन्हें सराहना मिली.

उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता सरकार और सत्ता से शरीफ के हटने की मांग को ले कर इस्लामाबाद में डेरा डाले हजारों प्रदर्शनकारियों के बीच के गतिरोध पर चर्चा करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment