जेम्स फोले की हत्या की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की निंदा

Last Updated 23 Aug 2014 09:01:02 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पत्रकार जेम्स फोले की इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों की ओर से हत्या किए जाने की निंदा की है.


संयुक्त राष्ट्र (फाइल)

हत्या की निंदा करते हुए सुरक्षा परिषद ने इसे ‘जघन्य और कायरतापूर्ण’ कार्रवाई करार दिया है और सभी बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग की है.

एक बयान में 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने कहा है कि फोले की हत्या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट की क्रूरता दर्शाती है जिसने अपना नाम बदल कर इस्लामिक स्टेट रख लिया है.

सर्वसम्मति से जारी इस बयान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य इस बात पर जोर देते हैं कि आईएसआईएल को पराजित किया जाना चाहिए और यह जो असहिष्णुता, हिंसा और नफरत फैला रहा है उसे रोका जाना चाहिए.

इराक और सीरिया में सक्रिय एक जिहादी गुट आईएस ने मंगलवार को फोले की हत्या वाला एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था, जिसकी वैश्विक स्तर पर निंदा की गई है.

40 वर्षीय फोले सीरिया में नवंबर 2012 में रिपोर्टिंग कर रहे थे और उसी समय उनका अपहरण कर लिया गया था.
   
परिषद ने कहा कि जो लोग फोले की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाए. साथ ही परिषद ने इसके लिए सभी देशों से अमेरिका के साथ सहयोग करने का आह्वान भी किया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने बुधवार को फोले की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की थी.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment