गाजा में हिंसा के खात्मे के लिए यूरोपीय देशों की ताजा कोशिश

Last Updated 22 Aug 2014 10:50:23 AM IST

ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने छह हफ्ते से जारी हिंसा को खत्म करने के प्रयासों के तहत गाजा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक नए प्रस्ताव के महत्वपूर्ण बिन्दु आगे किए हैं.


गाजा संकट (फाइल)

यूरोपीय देशों की यह पहल ऐसे समय आई है जब लड़ाई छठे सप्ताह में पहुंच गई है और जब इजरायल ने हमास के तीन कमांडरों को हवाई हमलों में मार गिराया है. यह प्रयास ऐसे समय किया गया है जब मिस्र के नेतृत्व वाली लड़खड़ाती शांति वार्ता ढहने के कगार पर है.

दो पृष्ठ के दस्तावेज में तत्काल और स्थाई युद्धविराम का आह्वान किया गया है जिससे कि गाजा से इजरायल में रॉकेट दागे जाने और गाजा पट्टी में इजरायल का सैन्य अभियान खत्म हो सके.

इसमें इजरायली नाकेबंदी हटाए जाने और संघर्ष विराम के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए एक तंत्र स्थापित किए जाने और गाजा पट्टी में सामान की आवाजाही पर नजर रखे जाने की बात कही गई है.

राजनयिकों ने कहा कि यह कदम 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में समझौते पर पहुंचने के प्रयासों पर केंद्रित है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment