शरीफ ने राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात की

Last Updated 21 Aug 2014 09:33:50 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रपति ममनून हुसैन से मुलाकात करके ताजा राजनीतिक संकट पर चर्चा की.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन (फाइल फोटो)

शरीफ ने हुसैन से मुलाकात करके विपक्ष के नेता इमरान खान और धर्मगुरू ताहिरूल कादरी के नेतृत्व वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण पैदा वर्तमान राजनीतिक संकट पर चर्चा की. शरीफ ने राष्ट्रपति को खान और कादरी के प्रदर्शनों से शांतिपूर्ण समझौते के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया.

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को कानून व्यवस्था की स्थिति खासकर संवेदनशील \'रेड जोन\' में प्रदर्शनकारियों के घुसने के बारे में भी बताया.

\'रेड जोन\' में संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास, सुप्रीम कोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें हैं.

सूत्रों ने कहा कि हुसैन ने शरीफ से कहा कि एक निर्वाचित प्रधानमंत्री होने के नाते, उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए लेकिन तनाव कम करने के लिए प्रदर्शनकारियों की अधिकतम मांगों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.

राष्ट्रपति ने सरकार से सभी प्रमुख कार्यालयों और राजनयिक दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा.

पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद औपचारिक है लेकिन संसद को कार्यवाही के लिए बुलाने और अदालतों द्वारा दी गई सजा माफ करने से संबंधित शक्तियों के कारण यह पद राजनीतिक संकट की स्थिति में महत्वपूर्ण हो जाता है.

हुसैन शरीफ की पार्टी के ही हैं और राष्ट्रपति पद के लिए शरीफ ने ही उन्हें चुना है.

इस बीच, \'जियो न्यूज\' ने खबर दी कि शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सहअध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को टेलीफोन पर वर्तमान राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया.

सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया कि दोनों नेताओं ने देश में जारी प्रदर्शनों पर अपने अपने नजरिये साझा किये.

शरीफ और जरदारी इस बात पर सहमत हुए कि वे संविधान की पवित्रता से समझौता नहीं करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment