न्यूयार्क सिटी के महापौर ने भारतीयों के अभूतपूर्व योगदान की सराहना की

Last Updated 21 Aug 2014 06:18:50 PM IST

महात्मा गांधी की याद को ताजा करते हुए न्यूयार्क सिटी के महापौर बिल डे ब्लासियो ने अमेरिकी शहर की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और शैक्षिक मामलों में भारतीयों के अभूतपूर्व योगदान की सराहना की.


न्यूयार्क सिटी के महापौर बिल डे ब्लासियो (फाइल फोटो)

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समुदाय को संबोधित करते हुए ब्लासियो ने कहा, \'\'न्यूयार्क सिटी में भारतीय समुदाय के लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा है. न्यूयार्क सिटी और न्यूयार्क इलाके में सैकड़ों हजारों की संख्या में दक्षिण एशियाई भारतीय मौजूद हैं. हमारी अर्थव्यवस्था, संस्कृति और हमारे शिक्षण पण्राली को मजबूती प्रदान करने में इनका योगदान रहा है.\'\'

उन्होंने विश्व में भारत के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ध्यान देने वाली बात है कि गांधी का संदेश दुनिया भर में गूंजायमान है.

मैनहट्टन में \'फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन\' द्वारा 17 अगस्त को आयोजित वाषिर्क \'इंडिया डे परेड 2014\' के लिए सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, \'\'हम जानते हैं कि भारत का विश्व में बहुत योगदान रहा है. महात्मा गांधी सहित कुछ महान वक्ताओं और महान चिंतकों का हम सभी सम्मान करते हैं.\'\'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीयों ने शहर की शिक्षा, संस्कृति, व्यंजन, छवि और जीवन में योगदान दिया है.

उन्होंने कहा, \'\'भारतीय अमेरिकी समुदाय के अलावा कोई भी समुदाय शिक्षा को लेकर इतना गंभीर नहीं है. यही उसकी मजबूती है.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment