सिखों की छवि बेहतर बनाने के लिए अमेरिकी गुरूद्वारा शुरू करेंगे अभियान

Last Updated 21 Aug 2014 05:51:56 PM IST

सिखों के प्रति नस्ली घृणा अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच, अमेरिकी गुरूद्वारों ने एक सघन राष्ट्रीय अभियान शुरू करने का निर्णय किया है.


सिखों की छवि बेहतर बनाने के लिए अमेरिकी मेंं अभियान (फाइल फोटो)

इस अभियान के तहत 50 लाख डॉलर खर्च कर अमेरिका में इस समुदाय की छवि को बेहतर बनाया जाएगा.

सप्ताहंत अमेरिका में 100 से अधिक गुरूद्वारों के प्रतिनिधियों ने रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में हार्ट रिसर्च के ज्यॉफ गरिन और आइजक बेकर ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी. गरिन पूर्व में हिलेरी क्लिंटन के शीर्ष राजनीतिक रणनीतिकार और आइजक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मीडिया कंपनी एकेपीडी मैसेज एंड मीडिया से जुड़े हैं.

अमेरिका में सिखों के बारे में धारणा बदलने में मदद करने के लिए सिख समुदाय के नेताओं ने दोनों को नियुक्त किया है.

एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैठक में भाग ले रहे लोगों को गरिन ने नेशनल सिख कैंपेन के अभूतपूर्व संदेश अभियान के बारे में जानकारी दी. यह सिख समुदाय को गुर देगा कि वे अमेरिकी जनता के साथ प्रभावी तरीके से कैसे संवाद करें.

नेशनल सिख कैंपेन के कार्यकारी निदेशक गुरविन आहुजा ने बताया कि अमेरिका में सिख समुदाय आज के मुकाबले कभी अधिक शिक्षित, अधिक धनी और आज की तुलना में अधिक सफल नहीं था. और इससे पहले इतने गुरूद्वारा नेता एक साथ एकत्र नहीं हुये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment