संयुक्त अरब अमीरात ने लागू किया आतंकवाद निरोधक कानून

Last Updated 21 Aug 2014 05:45:45 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात ने देश में आतंकवाद निरोधक कानून लागू कर दिया है.


President Sheikh Khalifa Bin Zayed al-Nahayan (file photo)

अबू धाबी से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक यूएई के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायेद अल नहयान ने आतंकवाद निरोधक कानून लागू किये जाने के आदेश दिये हैं. हालांकि इस कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. हालांकि इन रिपोर्टों में कानून के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है क्योंकि यहां अभी तक इस तरह का कोई कानून अस्तित्व में ही नहीं है.

मध्य पूर्व के कई देशों में अरब क्रांति के प्रसार के बाद से अब तक यूएई में 200 से अधिक स्थानीय और विदेशी नागरिकों को आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावा अबू धाबी की अदालत ने मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड के दर्जनों सदस्यों को सजा भी सुनाई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment